23 को सर छोटू राम जयंती पर गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन

Noida/Delhi News: गुर्जर भवन, कोटला पटपड़गंज, दिल्ली में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का संचालन गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। उन्होंने कहा कि जिले से हजारों गुर्जर इस सम्मेलन में शामिल होंगे। बैठक की शुरूआत दिल्ली ब्लास्ट में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद अतिथियों चौधरी युद्धवीर सिंह, कर्नल अतर सिंह, रूपचंद मुनीम आदि का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।

वक्ताओं ने भाईचारे और एकता पर जोर देते हुए कहा कि गुर्जर और जाट समाज के लोग ऐतिहासिक रूप से एकजुट रहे हैं और अब पुन: मिलकर समाज व राष्ट्रहित में योगदान देना होगा।

पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि किसान और जवान की प्रमुख जातियां गुर्जर और जाट हैं, दोनों के मिलन से राजनीति और समाज में नई शक्ति का संचार होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने आगामी 16 से 18 नवंबर को सोरम (मुजफ्फरनगर) में होने वाली महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया और घोषणा की कि 23 नवंबर को सर छोटू राम जयंती के अवसर पर मावलंकर हॉल, दिल्ली में गुर्जर-जाट एकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी** का जन्मदिन मनाया गया। बैठक में डॉ. जिलेराम, धर्मवीर सिंह, रामकेश चपराना, हरपाल राणा, बाबा तोमर, परविंदर अवाना, अमित चौधरी, विपिन प्रधान, नवल प्रधान, संजय फौजी, पार्थ गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चप्पलों से खुला हत्या का राज, पुलिस का दावा सात हजार रुपये को लेकर हुआ था विवाद, दर्जी हुआ गिरफ्तार

यहां से शेयर करें