Gujarat Election: 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शरू हो चुका हैं। 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हो चुका है। आप ने धीमे मतदान कराने के आरोप लगाए गए है। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं।

आप का स्लो वोटिंग कराने का आरोप
वहीं आप नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाएं है कि कतारगाम में धीमी वोटिंग कराई जा रही है। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि कतारगाम में जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग को टैग कर लिखा, अगर इसी तरह से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत 3.5 फीसदी मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम में सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो।

यहां से शेयर करें