जीएसटी की टीम ने घंटों की दुबे कन्फेंसरी पर  जांच पड़ताल  

shikohabad news: शिकोहाबाद के स्टेशन रोड जिला दुबे कन्फेक्शनरी पर आईजीआरएस की शिकायत पर स्टेट जीएसटी टीम ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की । इस दौरान आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया । कई गाड़ियों में पहुंची एसजीएसटी की टीम के अधिकारियों द्वारा वहां पर घंटो जांच पड़ताल करने के साथ ही टीम ने गोपनीय तरीके से सारा कार्य किया । साथ ही टीम द्वारा दुकान के शटर बंद करा दिए थे, जिससे कोई भी अंदर बाहर ना आ सके। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि आईजीआरएस पर यहां की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जॉइंट कमिश्नर ( एसआईबी ) अनिवेष कुमार सिंह के निर्देश पर टीम द्वारा यहां पर छापा मार कार्रवाई की गई है ।
          स्टेट जीएसटी की टीम आज बुधवार को स्टेशन रोड स्थित दुबे कन्फेक्शनरी के प्रतिष्ठान पर पहुंची । इस दुकान पर कन्फेक्शनरी के अलावा हुआ पनीर , खोवा का काम भी होता है।  दलबल के साथ कई गाड़ी में  जीएसटी की टीम के पहुंचते ही आसपास के इलाके तथा  अचानक दुकान में पहुंची टीम को देखकर दुकान मालिक तथा वहां पर कार्यरत कर्मचारियों में भी हड़कंप मच हो गया। टीम द्वारा पहुंचते ही सभी लोगों को वहीं पर मौजूद रहने की निर्देश देने के  साथ ही दुकान के अंदर ही अपनी  कार्यवाही शुरू कर दी। दोपहर करीब 2 बजे मैनपुरी तथा फिरोजाबाद जनपद की एसजीएसटी की टीम पहुंची। टीम में डिप्टी कमिश्नर एसआईबी उमाशंकर विश्वकर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा के अलावा सचल दल में असिस्टेंट कमिश्नर फिरोजाबाद विजय बहादुर, असिस्टेंट कमिश्नर मिथिलेश कुमार, आशीष चक, वाणिज्य कर अधिकारी नंदकिशोर शर्मा, वाणिज्य कर अधिकारी पी.डी. शर्मा शामिल थे । इस दौरान अधिकारी जहां दुकान के अंदर  जांच पड़ताल कर रहे थे तो वहीं उनकी टीम के साथ आए पुलिस कर्मी बाहर खड़े पूरी निगरानी कर रहे थे। कई घंटे तक जीएसटी की टीम ने वहां पर अपनी कार्यवाही की । टीम के सदस्यों द्वारा गोपनीय रूप से क्या कार्रवाई की है, जिसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है ।
shikohabad news
 
यहां से शेयर करें