GST Fraud: हरियाणा के कारोबारी गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे सरकार को चूना
1 min read

GST Fraud: हरियाणा के कारोबारी गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे सरकार को चूना

GST Fraud: केन्द्र सरकार की आय का मुख्य स्रोत जीएसटी से आने वाला धन है। मगर कुछ फ्राॅड लोग सरकार को चूना लगा रहे है। दरअसल, तीन हजार से ज्यादा फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के सोनीपत निवासी अजय शर्मा और संजय जिंदल मेटल कारोबारी हैं। इन दोनों पर 25-25 हजार का रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इनके साथी यानी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े

 

बताया गया है कि आरोपी संजय जिंदल मेसर्स एएस ब्राउनी मेटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों पूरे जीएसटी फ्राड मामले के मास्टरमाइंड हैं। दोनों अरबपति आरोपी स्क्रैप का भी कारोबार करते हैं। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार जांच में संजय जिंदल के करीब 17 करोड़ रुपये और अजय शर्मा के 8.5 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आई थी। संजय ने अपनी कंपनी की आड़ में 20 से अधिक फर्जी फर्म बनाई थी। वहीं अजय ने 6 फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी फर्जीवाड़ा किया। नोएडा पुलिस ने मई 2023 में फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले का खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें: आईजीएल गैस लीकेज से किचन में लगी आग

कुल 32 आरोपियों को पुलिस ने अबतक जेल भेजा
जीएसटी फ्रॉड मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर रही है। अब तक 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इसमें बुधवार को पकड़े गए आरोपियों के अलावा राजीव, जतिन, नंदकिशोर, अमित कुमार ,महेश, प्रीतम शर्मा, गौरव सिंघल, गुरमीत सिंह, राजीव ,राहुल, विनीता, अश्वनी, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी, यासीन, विशाल, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, मनन सिंघल, पीयूष, अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग और कुणाल नाम शामिल हैं।

यहां से शेयर करें