जीआरपी ने ढूंढ निकाली चार माह की अगवा बच्ची

पुलिस ने एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाल पीलीभीत बहन के घर से पकड़ा किडनैपर
ghaziabad news  एक हजार सीसीटीवी फुटेज और दो हजार कॉल डिटेल खंगालने के बाद गाजियाबाद जीआरपी के हाथ चार माह की मासूम के किडनैपर तक पहुंच ही गए। पुलिस ने गाजियाबाद के आसपास ही नहीं, दिल्ली और हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालनी पड़ी, नौ दिन के अथक प्रयास उस समय सफल हो गए जब मासूम को उसके माता पिता मिल गए।
नौ दिसंबर को मध्य प्रदेश जाने के रेलवे स्टेशन पहुंचे दीपक को शराब पिलाने के बाद एक अजनबी प्लेटफार्म से उसकी चार माह की बेटी को लेकर फरार हो गया था। उससे पहले वह कई घंटे तक दीपक और उसके परिवार के साथ रहा और बच्ची को खिलाते हुए लेकर फरार हो गया। उस समय दीपक की पत्नी टॉयलेट के लिए गई हुई। दीपक ने काफी तलाशने के बाद मामले की सूचना जीआरपी को दी थी।
दीपक को शराब की दुकान पर मिला था आरोपी
एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के लवकुश नगर का रहने वाला दीपक परिवार के साथ आकाश नगर में रहता है। वह नौ दिसंबर को मध्य प्रदेश जाने के लिए अपनी पत्नी और चार माह की बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन छूटने के चलते वह रात में प्लेटफार्म पर ही रुक गया था। सुबह के समय दीपक स्टेशन से बाहर निकला और शराब की दुकान पर पहुंच गया। शराब की दुकान पर उसे एक अजनबी मिल गया। दोनों में बातचीत होने लगी और फिर साथ में शराब पीकर प्लेटफार्म पर पहुंच गए, जहां दीपक की पत्नी अपने बेटी के साथ मौजूद थी। अजनबी ने बताया था कि उसे आगरा जाना है। कुछ देर बाद दीपक पत्नी टॉयलेट चली गई और दीपक खाना खाने लगा, इस बीच अजनबी बच्ची को खिलाते हुए प्लेटफार्म पर टहलने लगा और टहलते- टहलते बच्ची को लेकर फरार हो गया।

ghaziabad news

जांच में जुटी थी जीआरपी की 10 टीमें
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि सूचना पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। बच्ची को बरामद करने के लिए जीआरपी की 10 टीम लगाई गई थीं, घटना के समय आरोपी के पास जो मोबाइल था, जीआरपी ने तमाम जांच पड़ताल के बाद वह ट्रेस कर लिया। छानबीन के बाद पता चला कि वह मोबाइल आरोपी ने सोनीपत में ट्रेन में एक यात्री को शराब पिलाने के बाद चोरी कर लिया था।
रैन बसेरे में दिए गए आधार कार्ड से मिला सुराग
किडनैपर की तलाश के लिए दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल के स्टेशनों पर जीआरपी टीम तैनात की गईं, तब पता चला कि एक संदिग्ध करनाल में रात में रेन बसेरे में रुका था। उसने वहां अपने आधार कार्ड की डिटेल दी थी, जांच करने पर आधार कार्ड पीलीभीत जनपद का निकला। पुलिस जांच करती हुई पीलीभीत पहुंची और किडनैपर को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी का नाम विकास कुमार है।

 

ghaziabad news

यहां से शेयर करें