इस माह के अंत में ग्रेनो प्राधिकरण लागा भूखंड योजनाएं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रित माहेश्वरी ने सभी विभागों से इस माह के अंत तक भूखंडों की स्कीमें लाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को समीक्षा के दौरान नई स्कीमों के नियम-शर्तों पर भी चर्चा हुई। इनके ब्रोशर को भी अंतिम रूप दिया गया। आने वाले दिनों में औद्योगिक, संस्थागत, वाणिज्यिक व ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों की स्कीम लांच की जाएंगी। सीईओ ने इस बाबत सभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। बैठक में एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें