meerut news हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा मुल्हेड़ा पुलिस चौकी परिसर में वन महोत्सव के अंतर्गत 101 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर मुल्हेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विजय चौहान नें मानव जीवन में पेड़ पौधों की उपयोगिता को बताया। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। रिहान मलिक ने कहा, इस वन महोत्सव में हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर पौधारोपण जारी है। पौधों रोपने के साथ-साथ पौधों की देखभाल का कार्य भी जारी है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र को हरा भरा बनाना, प्रदूषण मुक्त बनाना, गर्मी को टेंपरेचर को कम करना और एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है। जिसके लिए हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार एवं कांस्टेबल अंकित सिंह, सुखबीर सिंह, दानिश कस्सार व ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया।

