पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेगा ग्रीनाथॉन: अतुल वत्स 

ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 27 जुलाई को होने वाली रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद मैराथन ऐतिहासिक बनने जा रही है। इस आयोजन के माध्यम से शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा और यह ऐतिहासिक मैराथन पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करेंगी।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ग्रीनाथॉन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
जीडीए वीसी ने बताया कि मैराथन की शुरूआत राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट से होगी। इसे चार श्रेणियों में बांटा गया है ताकि हर आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें।
हाफ मैराथन (21.1 किमी) की होगी। यह सुबह 5:30 बजे,10 किमी दौड़, सुबह 5:45 बजे,5 किमी दौड़, सुबह 6:15 बजे और 3 किमी फन रन सुबह 6:30 बजे होगी। इसके साथ ही सुबह 5 बजे से प्रतिभागियों के लिए जुम्बा और भांगड़ा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मैराथन के बाद सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच एक दौड़, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत हिंडन नदी किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को समर्पित थीम बताया कि 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है। इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए ग्रीनाथॉन की थीम ह्यरन फॉर ग्रीन गाजियाबाद रखी गई है। इस थीम के अनुसार ही प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट के रंग व लोगो को अंतिम रूप दिया गया है। टी-शर्ट, सर्टिफिकेट और मेडल का वितरण जीडीए स्टाफ के जरिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए आॅनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अब तक बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें