Greater Noida: पुलिस के हत्थे चढे शातिर चोर, ऐसे करते थे वारदात

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्तों 1. समीर पुत्र नियाजुद्दीन 2. गुलजार पुत्र निजाम 3. यामीन पुत्र युनुस को वैभव सोसायटी से रेलवे पटरी की ओर 6 प्रतिशत प्लाट एरिया वाले सर्विस रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस द्वारा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व एक बुलेरो पिकअप बरामद।

यह भी पढ़े : North Korea: युद्ध की तैयारी में उत्तर कोरिया, सैनिक कर रहे अभ्यास, इन देशों पर हो सकता है आक्रमण

 

अभियुक्तों का विवरण
1.समीर पुत्र नियाजुद्दीन निवासी मरकस मस्जिद के पास कैला भट्टा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद
2.गुलजार पुत्र निजाम निवासी ग्राम उस्मानगढी थाना वेबसिटी जिला गाजियाबाद
3.यामीन पुत्र युनुस निवासी ग्राम उस्मानगढी थाना बेवसिटी जिला गाजियाबाद

यहां से शेयर करें