Greater Noida: चेरी काउंटी सोसाइटी में 15वें फ्लोर से कूदकर युवक ने दी जान

Greater Noida। थाना बिसरख इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने 15वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनाSunday रात की है। जानकारी के मुताबिक, चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी के टावर ए-5 में रहने वाले विनीत सिंह (उम्र 40 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति ने Sunday  रात करीब सवा 9 बजे के आसपास सुसाइड कर लिया। व्यक्ति ने अपने फ्लैट की 15वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

यह भी पढ़े : इसलिए नोएडा से लंदन तक कार से यात्रा करेंगे विष्णु

थाना बिसरख के थाना प्रभारी (SHO) अनिल राजपूत ने बताया कि रविवार रात को थाना बिसरख पर यह सूचना प्राप्त हुई। परिजनों ने विनीत सिंह को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यहां से शेयर करें