Greater Noida: एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने धरना स्थल पर रविवार को अपने खुन से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को भेजने की घोषणा की है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बताया कि 24 गाँवों के किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज तक किसानों का कुछ भी काम नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े :हर थाने पर एक सीसीटीवी रजिस्टर बनाया जा रहा : आशीष तिवारी
किसान समान मुआवजा व रोजगार व अन्य माँगो को लेकर शुरू से आन्दोलन करते आ रहे हैं ।लेकिन सरकार व एनटीपीसी सुनने को तैयार नही है। किसान रविवार को खुन से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से अपील करना चहा रहे है । किसानों के दर्द को समझे उनका समाधान कराने का काम करे। किसान मनमिंदर भाटी ने बताया कि सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में 24 गाँवों के किसानों का आन्दोलन चल रहा है। दस महीने से किसानों भूखे प्यासे एनटीपीसी के गेट पर बैठे हुए हैं लेकिन आज तक किसी ने किसानों की कोई सुध नहीं ली है।