Greater Noida: जमीनी विवाद को लेकर पत्नी की गोली मारकर हत्या

Noida News:

Greater Noida: थाना सूरजपुर इलाके के गांव बिरौड़ी में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी शशि की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ललित की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, मगर सफलता नहीं मिली। मालूम हो कि ललित बिरौंडी गांव में परिवार के साथ रहता है। परिवार को किसान कोटे से चार फीसदी जमीन का आवंटन हुआ था। घरेलू कलह की वजह से डेढ़ वर्ष पहले ललित का एक बेटा सुसाइड कर चुका है। शशि चाहती थी कि प्लॉट बेटे के नाम कराया जाए। इसी बात पर ललित का पत्नी से झगड़ा होता रहता था। बृहस्पतिवार को भी ललित का शशि से झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद ललित ने तमंचे से शशि को गोली मार दी और भाग गया। परिवार वाले घायल शशि को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, ग्रामीणों ने बताया कि मामले की सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद आरोपी आसपास ही था। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।

यह भी पढ़ें: फ्लैट्स बायर्स के लिए खुशखबरीः ग्रेनो प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग ने लगाया शिविर, धड़ाधड़ हो रही रजिस्ट्री

 

एडीसीपी बोले

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया (ADCP Central Hridesh Katheria) ने कहा कि आरोपी ललित घर में झगड़ा करता था। परिवार में आपस में जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा है। ललित के पिता भी जमीन को पौत्र के नाम करवाना चाहते हैं। इसी बात को लेकर आरोपी परिवार के लोगों से झगड़ा करता था।

यहां से शेयर करें