Greater Noida: नाइजीरियंस ने क्यों रखा था ऐश्वर्या का फर्जी पासपोर्ट
जरा सोचिए किसी के पास ऐश्वर्या राय बच्चन का पासपोर्ट मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा। दरअसल साइबर क्राइम और बीटा-ं2 पुलिस ने ऐसे ही नाइजीरियन ठगों को गिरफ्तार किया ह, जिनके कब्जे से ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्जी पासपोर्ट मिला है। बताया कि ऐश्वर्या का नाम लेकर यह लोगों को फंसाते थे। जब लोग इनके जाल में फंस जाते थे तो उन्हें विश्वास दिला देते कि उनके प्रोडक्ट ऐश्वर्या भी इस्तेमाल करती हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह तीनों नाइजीरियंस फर्जी पासपोर्ट और नकली करेंसी भी तैयार करते हैं। डॉलर बनाने के अवैध धंधे में लिप्त इनके कब्जे से नकली 11 करोड़ के डाॅलर और पाउंड बरामद हुए हैं। इसके अलावा लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि भी पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद कर लिए। डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल वीके गुप्ता से एक करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी की गई थी। कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला में निवेश का झांसा देकर ठगी की गई। इन ठगों ने विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी का प्रतिनिधि बनकर बात की थी, जिसके बाद थाना बीटां-2 में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस में उनके नाम एडविन काॅलिंस, ओकोलोई, एके उफेरेमकेव्स बताए हैं इनके कब्जे से 250000 रूपये की विदेशी असली करेसी बरामद की गई है।