Greater Noida : सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यह लड़की कह रही है कि मैं पिछले 2 साल से एक लड़के के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिविंग में रह रही हूं। कुछ समय पहले मेरे प्रेमी की जिंदगी में दूसरी प्रेमिका आ गई। जिसके बाद से वह मुझे परेशान करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना करने पर मेरे साथ मारपीट करता है। मुझे पिछले कुछ महीनो से लगातार प्रताड़ित कर रहा है।
यह भी पढ़े : स्क्रैप माफिया रवि काना की अर्थिक कमर तोड़ रही पुलिस, खातों में चाढे चार करोड़ सीज
आगे कहती है कि जब मुझे पता चला कि मेरा प्रेमी किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में है तो मैं इसका विरोध करने लगी, लेकिन विरोध करने पर मेरे प्रेमी ने मेरे साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसने मेरे प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर तक डाल दिया। इससे परेशान होकर अब मैं पुलिस के पास आई हूं। इस मामले में थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पता चला है कि दोनों अपनी मर्जी से एक साथ रह रहे थे। अब दोनों को कोतवाली बुलवाया गया है ताकि सही तथ्य निकाल कर सामने आ सके।