Greater Noida West: हूटर बजाने पर मर्सिडीज कार सीज

 

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट में युवक को मर्सिडीज कार में हूटर बजाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार का ई-चालान कर उसको सीज कर दिया।

यह भी पढ़े:Noida News: एलिवेटेड रोड पर कार पल्टी, युवती की मौत

Greater Noida West: दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार की रात मर्सिडीज कार हूटर बजाते हुए सड़क से निकल रही थी। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस से गाड़ी चलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को जब्त कर सीज कर दिया है। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी का चालान भी किया है।

यहां से शेयर करें