Greater Noida West: चिकने घड़े हुए बिल्डर, करते है मिलीभगत
Greater Noida West:जिले में बहुत से बिल्डरों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है लेकिन पुलिस की मिलीभगत और वकीलों की टीम के चलते अब ये चिकने घड़े हो गए है। कोर्ट के आदेश पर पंचशील बिल्डेटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित 7 के खिलाफ थाना बीटा-2 में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिल्डर को अलग-अलग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने की एवज में करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया, लेकिन तय समय के बाद भी बिल्डर ने निवेशक को फ्लैट मुहैया नहीं कराया। जिसके बाद पीड़ितों ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार जिला न्यायालय के आदेश पर पंचशील बिल्डर के निदेशक सहित सात पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। अदालत के आदेश पर सात आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: Noida News: एचसीएल ने घरेलू सहायिकाओं को दिये स्वछता के टिप्स
रूपये पूरे देने के बाद भी कब्जा नही
Greater Noida West:पीड़ित अंकुश कादयान ने जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2018 व 2019 में पंचशील बिल्डर के प्रोजेक्ट में अलग-अलग 6 फ्लैट बुक किए थे। फ्लैट बुक करने के एवज में बिल्डर को कई बार में तीन करोड़ रुपए अलग-अलग मद में दिए। जिसके बाद बिल्डर ने बुक किए गए फ्लैट का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। उस रकम को अन्य यूनिट में समायोजित कर दिया। इसके बाद भी फ्लैटों के लिए दिए गए रुपयों में अंकुश के लगभग 3 करोड़ रुपए बकाया हैं।
पीड़ित अंकुश ने जब बिल्डर के पास जाकर अपनी रकम मांगी तो बिल्डर के द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित की शिकायत पर पंचशील बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक चैधरी, अनुज चैधरी, राहुल सिंह, सोनिया लकरा, अशोक कुमार, सुनीता चैधरी और शंकर रामा चरण भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।