Greater Noida West: पति-पत्नी के बीच खर्च उठाना भी है विवाद की जड़

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनकर हैरानी होती हैं। पति चाहता है कि पत्नी घर का खर्च बराबरी के हिसाब से उठाए। मामला आपस में ही नही बल्कि बिसरख कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया। पति चाहता है कि उसकी एमबीए प्रोफेशनल और मलेशिया की एमएनसी कंपनी में कार्यरत पत्नी होटल के साथ साथ घर व अन्य खर्च बराबर उठाए। लेकिन पत्नी को ऐसा करने में ऐतराज है। दोनों इस मामले को लेकर पुलिस तक पहुंचे मगर सुलह न होने पर मामला तलाक तक जा पहुंचा है। इस संबंध में थाना प्राभारी मनोज कुमार कहते है कि पति खर्च उठाने को तैयार नही ह ैइसी लिए नौंबत तलाक तक पहुंच गई है।

ग्रेनो वेस्ट की गौर-1 सिटी सोसाइटी में रहते है दोनों
ग्रेनो वेस्ट की गौर-1 सिटी सोसाइटी निवासी दीपक और आरती (बदला हुआ नाम) पति-पत्नी है। दोनों ने आईआईएम से एमबीए की। जिसके बाद उन्हें मलेशिया की एक निजी कंपनी में लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है। अक्सर घर के खर्च को लेकर विवाद रहने लगा है। वह जब किसी होटल में खाने या कही शापिंग करने जाते है तो पति कहता है कि आधा खर्च पत्नी उठाए मगर पत्नी इससे साफ इंकर कर देती है।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा में गोवा जैसी घटनाएं रोकने को फायर विभाग ने पबों में देखे आग बुझाने के इंतजाम

यहां से शेयर करें