Greater Noida West: आम्रपाली ड्रीम विला सोसाइटी में रास्ते का विवाद, गेट पर नोटिस लगाया

Greater Noida West:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम विला और आम्रपाली ड्रीम एंचानते के निवासियों के बीच रास्ते को करने को लेकर विवाद चल रहा है। एंचानते फेज के निवासियों का आरोप है कि उन्हें मुख्य गेट से आने नहीं दिया जा रहा। इसे लेकर गेट पर एनबीसीसी का एक नोटिस भी लगाया। पहले भी इन दोनों फेज के लोगों के बीच हंगामा हो चुका है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण एनबीसीसी की निगरानी में हो रहा है। इसके तीन फेज आम्रपाली ड्रीम विला, एंचानते और हाईराइस हैं। आम्रपाली ड्रीम विला की तरफ से मुख्य रास्ता है। इसे विला के निवासियों ने बंद कर दिया है। इससे लोगों को बाहर आने जाने में परेशानी हो रही है। एंचानते के एओए अध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि रास्ता बंद करने से उनका मुख्य मार्ग की तरफ से संपर्क टूट गया है। कोर्ट रिसीवर के आदेश के अनुसार उस मार्ग का इस्तेमाल सभी निवासी कर सकते हैं। आदेश का एक नोटिस पूर्व में मुख्य दरवाजे पर लगाया गया, लेकिन इसे किसी ने फाड़ दिया। मुख्य रास्ते से उनके फेज के निवासियों को आने से भी रोका जा रहा है। ऐसे में रविवार को सभी निवासी एकत्रित होकर मुख्य गेट पर गए और दोबारा से नोटिस को लगाया गया। पूर्व में लगाए गए नोटिस को फाड़े जाने का विरोध भी जताया।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: अधूरा इलाज व बढ़ता प्रदूषण टीबी को बना रहा घातक

यहां से शेयर करें