Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे है। इस बार आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलिवरी ब्वाय के बीचमारपीट का मामला सामाने आया है। इतना ही नही इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। थाना बिसरख पुलिस ने मामलें को संज्ञान में लिया है। दोनो पक्षों को बुलाकर कार्रवाई की तैयारी है।
यह भी पढ़े : Yamuna Authority: किसानों और आंवटियों की समस्याओं का आज दोपहर तक हो सकता है समाधान!
वहीं शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने कॉलोनी के गार्ड के साथ अभद्रता की। विवाद बढ़ने पर हवाई फायर झोंका। इसके बाद मामले की जानकारी पर जब पुलिस पहुंची तो अधिकारी पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा गार्ड को ही उठा ले गई।
ग्रेटर नोएडा कि आम्रपाली लेज़र सोसाइटी में गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच ऐसे चले घूँसे @noidapolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/iB0cmvYpWx
— Mohd Imran (@ImranJaihind) January 29, 2024
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पंचशील ग्रीन्स-दो सोसाइटी में यूपी पुलिस के एक अधिकारी गेस्ट बनकर किसी फ्लैट में आए थे। रॉन्ग साइड से निकलने पर गार्ड ने उन्हें रोका। जिससे वह भड़क गए और गार्ड के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद बाहर सर्विस लेन में कार लगाकर अपनी पिस्तौल कार से निकाल लाए। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि उसके बाद हवाई फायरिंग की। तब तक 112 नंबर की पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद पुलिस गार्ड को ही उठाकर ले गई। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन लोग छोटी छोटी बातों पर आपा खो रहे है।