जिसके कारण व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब डे- नाईट की सुरक्षा ड्यूटी में लगे गार्डो को सुरक्षा मुहैया करने के लिए बी4 टॉवर से लेकर मेन गेट तक जाली लगाई गई है जिससे ऊपर से फेके जाने वाले सामान जैसे की कांच, लोहा इत्यादि गार्डो के ऊपर न गिर जाये।ऐसा माना जा रहा है की रात में कभी- कभी तकरीबन 11-12 बजे के आस पास जो गार्डो हमला होता था इसमें अब रुकावट आएगी।
निवासियों ने सोसाइटी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि गेट पर सीसीटीवी को 24×7 मॉनिटरिंग दी जाए, गार्डों को ट्रेनिंग और हेलमेट जैसे प्रोटेक्टिव गियर दिए जाएं, तथा रात के समय पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
यह घटना न केवल चेरी काउंटी बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए चेतावनी है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच हाउसिंग सोसाइटीज में सुरक्षा की कमी जानलेवा साबित हो रही है। निवासी अब न्याय और मजबूत सुरक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि उनका घर फिर से सुरक्षित आशियाना बने।

