Greater Noida West:पंचशील ग्रीन-एस सिटी सोसायटी के डिफाल्टरों पर एओए का शिकंजा, सुविधाएं रोकी
1 min read

Greater Noida West:पंचशील ग्रीन-एस सिटी सोसायटी के डिफाल्टरों पर एओए का शिकंजा, सुविधाएं रोकी

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगातर ऐसे मामले सामने आ रहे जिससे विवाद बढ रहा है। इस बार पंचशील ग्रीन सोसायटी और एस सिटी सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) व निवासी आमने-सामने आ चुके हैं। एस सिटी सोसायटी की एओए ने बृहस्पतिवार को कॉमन एरिया का बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। एओए कहा है कि 78 निवासियों की तरफ से कॉमन एरिया का चार्ज जनवरी से नहीं दिया जा रहा है। इन सभी को एओए नोटिस जारी करते हुए बिजली और पानी को छोड़कर बेसिक सुविधाओं को बंद करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े : Delhi News: नव ऊर्जा युवा संस्था को “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से नवाजा

 

सोसायटी में रहते है 8000 लोग
एओए के अनुसार सोसायटी में 11 टावर हैं। इसमें करीब 2572 फ्लैट हैं, जिसमें करीब आठ हजार लोग रह रहे हैं। परिसर में एओए की तरफ से रखरखाव की जिम्मेदारी निर्वहन की जा रही है। एओए निवासियों से दो रुपए 30 पैसे प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से कॉमन एरिया चार्ज लेता है।

आरोप है कि सोसायटी के करीब 78 फ्लैट ओनर्स ऐसे हैं, जिन्होंने करीब जनवरी माह से कॉमन एरिया का चार्ज एओए को नहीं जमा किया है। इसके बाद भी वे सुविधाओं को ले रहे है। पूर्व में कई बार इन लोगों को सूची जारी कर पैसे जमा करने के लिए मांग की है, लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है।

यहां से शेयर करें