Greater Noida: निधार्रित समय के बाद भी बेचते थे शराब, अब ठेका सील और होगी ये कार्रवाई…

Greater Noida:। ग्रेनो वेस्ट के हैबतपुर गांव में सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने शराब का ठेका सील कर दिया। पुलिस ने ठेके के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। पुलिस का कहना है कि ठेके के मालिक और सेल्समैन द्वारा लाइसेंस के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। देर रात तक ठेके पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। इसी कारण से सेल्समैन की हत्या हुई।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेशः डीजे बजाया तो पांच साल की सजा और लगेगा जुर्माना

मूलरूप से अमरोहा का रहने वाला हरिओम नागर ग्रेनो वेस्ट के हैबतपुर में स्थित एक शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। शनिवार की रात तीन युवकों ने शराब नहीं देने पर सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि दुकान मालिक और सेल्समैन लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे। देर रात तक चोरी छिपे शराब की बिक्री की जाती थी। इसके चलते पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब ठेके को सील कर दिया। आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। सेल्समैन की हत्या के आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। बिसरख कोतवाली पुलिस की चार टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं। इनमें एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि घटना से पहले दिन में आरोपियों का सेल्समैन से झगड़ा हुआ था। इसके बाद देर रात को हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

यहां से शेयर करें