Greater Noida: यूपीपीसीएल अफसरों का किसानों को आश्वासन, 21 तक होगा समस्याओं का समाधान
1 min read

Greater Noida: यूपीपीसीएल अफसरों का किसानों को आश्वासन, 21 तक होगा समस्याओं का समाधान

Greater Noida:  भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने यूपीपीसीएल के चीफ राजीव मोहन , एनपीपीसीएल के चीफ सारनाथ गांगुली एवं दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ एनपीसीएल कार्यालय में 3 घंटे तक किसान मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पवन खटाना ने क्षेत्र के किसानों की सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया तथा चेतावनी दी कि 21 अक्टूबर को जीरो प्वाइंट पर चौधरी राकेश टिकैत की अध्यक्षता में होने वाली महापंचायत से पहले यदि  समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दोनों विभागों में तालाबंदी की जाएगी।

यह भी पढ़े : Himachal Pradesh में चार हेलीपोर्ट से शीघ्र आरम्भ होंगी उड़ानें – मुख्यमंत्री

दोनों विभागों के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि 21 अक्टूबर से पहले सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि 21 अक्टूबर की होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए राजपुर अमरपुर मोहियापुर याकूदपुर नया दल्लूपुरा इन गांव में मीटिंग कर ज्यादा से ज्यादा महापंचायत में पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर नागेश चपराना, बिरजू, मनीष छौकर, विनय, राजे प्रधान, मटरू नागर, राजीव मलिक, महेश खटाना, योगेश भाटी, सोनू मुखिया, नरेंद्र अंबावता, योगेश शर्मा, सचिन कसाना, अमित जैलदार, सत्ते भाटी, गजेंद्र चौधरी, बलराज सरपंच, राजू चौहान, सुंदर खटाना, पवन नागर, आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें