Greater Noida: जेवर से चोला के बीच बनेंगे दो एक्सप्रेसवे, 100 मीटर होगी चौड़ाई

Greater Noida:

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की कनेक्टविटी मजबूत करने के लिए यमुना प्राधिकरण जेवर से चोला के बीच दो नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगा। 100 मीटर की चौड़ाई वाली सिक्स लेने वाले दोनों एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक, व्यावसायिक, लॉजिस्टिक व वेयरहाउसिंग सेक्टर विकसित होंगे। इसमें एक एक्सप्रेसवे मालवाहक वाहनों के लिए और दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए समर्पित होगा। करीब 16 किमी लंबे एक्सप्रेवे के निर्माण के लिए जेवर से चोला के बीच नौ गांवों की 3690 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की जाएगी।

Greater Noida:

मास्टर प्लान 2041 की स्वीकृति के बाद यमुना प्राधिकरण ने चोला से जेवर के बीच एक्सप्रेसवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है। एक्सप्रेसवे से यात्रियों और कार्गो को सड़क मार्ग से भी एयरपोर्ट पहुंचाने की सुविधा होगी। इसके दोनों ओर समानांतर लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के सेक्टर विकसित होंगे। इस एक्सप्रेसवे से न्यू नोएडा भी एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण एयरपोर्ट से लेकर चोला रेलवे लाइन के समानांतर किया जाएगा। इसके माध्यम से बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, और आसपास के अन्य जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। इसे औद्योगिक मार्ग के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

चोला रेलवे स्टेशन का होगा विकास
यीडा ने रेल मंत्रालय को चोला रेलवे स्टेशन के विकास के लिए पत्र लिखा है। चोला से हरियाणा के रूंधी के बीच रेल लाइन कनेक्टविटी के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब चोला स्टेशन को सिटी स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है। यमुना प्राधिकरण ने इस पर आने वाले खर्च के वहन भी जिम्मा लिया है।

Greater Noida:

बनाया जा रहा है रेललाइन का डीपीआर
नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर खुर्जा जंक्शन के साथ चोला स्टेशन से जोड़ा जाएगा। चोला स्टेशन को एयरपोर्ट से लिंक करने के साथ जंक्शन बनाने के लिए हरियाणा के रूंधी तक 50 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने डीपीआर बनाने के साथ बेसिक सर्वे शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए यहां पर मेट्रो, लोकल एवं अंतरराज्यीय बस स्टेशन और रेलवे टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। 6 चोला से जेवर के बीच दो एक्सप्रेस वे बनाने की योजना है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रियों और कार्गो को सड़क मार्ग से भी एयरपोर्ट पहुंचाने की सुविधा होगी। इस एक्सप्रेस वे के दोनों ओर समानांतर लॉजिस्टिक व वेयरहाउसिंग के सेक्टर विकसित होंगे।
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ

Greater Noida:

यहां से शेयर करें