Greater Noida:सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लिए ग्रेनो प्राधिकरण है ये प्लान
1 min read

Greater Noida:सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लिए ग्रेनो प्राधिकरण है ये प्लान

Greater Noida। सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने जोरदार कार्रवाई की है। जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कॉमर्षियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर खड़ी दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली है। प्राधिकरण ने सड़कों किनारे खड़े होकर यातायात को बाधित न करने की हिदायत दी।

यह भी पढ़े : Noida:फोनरवा के पदाधिकारियों ने सीईओ से की मुलाकात

प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कॉमर्षियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास रेहड़ी लगने से यातायात बाधित होने की शिकायत मिली थी। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। दोनों जगहों से करीब दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे पहले अर्बन सर्विसेज विभाग ने सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत पर सेक्टर की मार्केट व सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी को भी जब्त कर लिया था। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।

यहां से शेयर करें