Greater Noida: बिसरख क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक महिला हिंडन नदी पुल से कूदने का प्रयास कर रही है, उक्त सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे समझा-बुझाकर चौकी गौर सिटी प्रथम लाया गया। चौकी पर खुद थाना प्रभारी ने 4 घंटे काउंसलिंग कर उसके परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़े : GDA:अवैध निर्माण रोकने के लिए बनेंगे दो ध्वस्तीकरण दस्ते,आर्थिक स्थिति सुधारने पर जोर
बिसरख के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला हिंडन नदी पर पुल से कूदने का प्रयास कर रही है, उन्होंने उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पास में मौजूद कांस्टेबल गौरव शर्मा महिला कांस्टेबल कविता को मौके पर भेजा, दोनों ने महिला को समझा-बुझाकर चौकी गौर सिटी लेकर आए वहां थाना प्रभारी ने खुद 4 घंटे काउंसलिंग कर पाया कि महिला सरफाबाद की रहने वाली है और घरेलू विवाद के चलते नदी में कूदने आई थी, पुलिस ने मौके पर उसके पति और ससुराल वालों को बुलाकर समझा-बुझाकर उसे उनके हवाले कर दिया। थाना प्रभारी और उनकी टीम की जागरूकता के चलते एक घर उजड़ने से बच गया।