Greater Noida: इस नौकरानी ने दो दिन मे खर्च कर दिये साढे चार लाख, जानें पूरा मामला

Greater Noida। थाना बीटा 2 क्षेत्र के पूर्वांचल रॉयल सिटी में रहने वाले एक मकान मालिक के यहां नौकरानी का काम करने वाली एक महिला 23 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला और उसी के पति को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी के 18 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: Noida:ऑनलाइन फ्राॅड से आर्थिक चोट और बाद में पुलिस थानो के चक्कर की चोट

थाना बीटा 2 के थाना प्रभारी (SHO) विनोद कुमार मिश्रा ने  बताया कि पूर्वांचल रॉयल सिटी में रहने वाले मनीष सिंघल के घर पर नौकरानी का कार्य करने वाली महिला ममता पत्नी राजेंद्र निवासी खेरली रेलवे स्टेशन के पास तथा उसके पति राजेंद्र पुत्र गरीबा के सहयोग से मकान में रखे 23 लाख 50 हजार रुपए तथा घरेलू सामान चोरी कर ले गई। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, सीसीटीवी फुटेज में अन्य मामलों की जांच के दौरान महिला ममता तथा उसके पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर चोरी के 18 लाख 80 हजार रुपए, दो पासबुक आदि सामान बरामद किया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने इतने ही रुपए चोरी किए थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यहां से शेयर करें