Greater Noida: आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती करते है और नोबत कुछ ओर ही आ जाती है। एक ट्रांसजेंडर ने ग्रेटर नोएडा स्थित बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को युवती बनकर फंसा लिया। इतना ही नही उसका वीडियो कॉल के जरिए आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लिया। इस वीडियो के जरिए आरोपी ने युवक से कई बार में 1.20 लाख रुपये ब्लैकमेल करके हड़प लिए। पीड़ित युवक ने परेशान होकर आरोपी ट्रांसजेंडर के खिलाफ थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में आप चाहते है कि बाबा का बुलडोजर न चलें तो कर सकते है ये उपय
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रह रहा एक युवक बीएएलएलबी पाठ्यक्रम का तीसरे वर्ष का छात्र है। दर्ज कराई रिपोर्ट में छात्र ने कहा है कि कुछ वर्ष पहले वह सोशल मीडिया पर एक महिला के संपर्क में आया। महिला ने अपने परिचय में कहा कि वह मेकअप आर्टिस्ट है। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलने लगा।
महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। बाद में पता चला कि जिसने महिला कह कर अपना परिचय दिया था वह वास्तव में एक ट्रांसजेंडर है। कुछ दिनों बाद आरोपी ने बनाई गई वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद आरोपी के खाते में पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
आरोपी ट्रांसजेंडर ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और डिमांड बढती गई। इसके बाद लोक लाज के डर से पीड़ित ने आरोपी के खाते में 32 हजार रुपये और भेज दिए। इस तरह 12 फरवरी 2024 तक टुकड़ों में पीड़ित पैसा देता रहा। 14 फरवरी 2024 को फिर से पैसों की मांग की गई तो पीड़ित के पास पैसे नहीं थे। अब तक पीड़ित मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुका था।
डीसीपी साइबर क्राइम के हस्त़क्षेप पर हुई रिपोर्ट
डीसीपी साइबर क्राइम के निर्देश पर थाना बिसरख में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन बसूली और साइबर क्राइम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना बिसरख के प्रभारी अरविंद कुमार कहते हैं कि ब्लैक मेल करने वाला यह गतिविधि कहां से अंजाम दे रहा है, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।