Greater Noida: सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला किसान नेता मिथलेश को भी कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। उनहें अब कई कानूनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं सीमा और उसके बच्चों का उनके वकील की मौजूदगी में भी वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सीमा और उसके बच्चे हिंदुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एपी सिंह ने यह भी कहा है कि किसी को काला-गोरा, मोटा-पतला कहना गलत है।
यह भी पढ़े : Noida: हुंडई के वेयर हाउस में भीषण आग लाखों का माल स्वाहा
यह सब किसी के हाथ में नहीं है। सीमा ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनाई जा रही फिल्म में क्लीन चिट मिलने पर काम की करने की बात कही थी। संडे को वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। पाकिस्तानी सीमा हैदर ने कहा कि अमित जानी धोखे से उनके वकील का नाम लेकर आए थे। लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए कोई हस्ताक्षर आदि नहीं किए थे। अब इसी बात पर विवाद होने लगा है कि सीमा ने किस से कितना कमिटमेंट किया।