Greater Noida: पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को गोली मारने वाला गिरफ्तार

Greater Noida:  थाना पुलिस ने दादरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र भाटी के पुत्र अविनाश भाटी को पैसे के लेनदेन के चलते सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मारकर घायल कर दिया था, उसका इलाज अभी भी ग्रेटर  नोएडा की कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को चक्र सेनपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयोग स्विफ्ट कर बरामद की है।

यह भी पढ़े : अवैध फार्म हाउस में चल रही थी मुजरा पार्टी पुलिस ने मारा छापा तो सामने आई ये घिनौनी हरकत ये लोग होते थे पार्टी में शामिल

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि 16  मई को वादी द्वारा थाना दादरी पर मुकदमा दर्ज कराया गया कि, वादी उपरोक्त को अपने साथ घूमने के बहाने वादी को पिज्जा की दुकान दादरी से स्विफ्ट कार में रजतपुर बंबावड़ वाले रास्ते पर सुनसान जगह ले जाकर वादी को गाड़ी से नीचे उतरकर जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाई ,लेकिन अंधेरे में गोली पेर में लगी।  घटना 15 मई की रात्रि की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस व अन्य जानकारी से आरोपी विकास भाटी पुत्र सतीश भाटी को कोट के नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयोग की गई पिस्तौल ,खोखा ,कारतूस एवं स्विफ्ट कर बरामद की है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वादी को 13 लाख की उधार दे रखी थी ,जो बार-बार मांगने पर नहीं दे रहा था। उसने 15 मई को अपने दोस्त अरुण के साथ मिलकर योजना बनाई और अविनाश भाटी को उसकी पिज्जा की दुकान से अपनी स्विफ्ट कार में बैठकर पहले बियर पिलाई और सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी से उतार कर पिस्तौल से गोली मारी ।अंधेरे में गोली पेर में लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, तथा उसके साथी की तलाश जारी है।

यहां से शेयर करें