Greater Noida: ओप्पो कंपनी में संदिग्ध अवस्था में टेक्नीशियन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना इकोटेक-1 पर यथार्थ अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई की विजय कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी देवचंदपुर, जनपद गाजीपुर को बेहोशी की हालत में यथार्थ अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह ही पढ़े : Delhi News : ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे बदमाश
इस संबंध में मौके पर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक विजय उपरोक्त जो टेक्नीशियन था, रात के समय अपनी ड्यूटी पर ओप्पो कंपनी में आया था जहां पर प्रातःकाल में अपनी ड्यूटी स्थल पर अचेत अवस्था में पाया गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। मौके पर स्थिति सामान्य है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि मौत के कारण क्या है।