Greater Noida: गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए छात्र

थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्र एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। देखते ही देखते एक दूसरे को पीटने लगे। जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह छात्र पढ़ाई के अलावा और सभी काम कर रहे हैं। इससे पहले एमिटी यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े: UP: ऐसी नगर पंचायत जहां भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने,करोड़ो रूपये भी बचे

मिली जानकारी के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सी ब्लॉक में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। एक दूसरे को पीटने लगे, जैसे ही पुलिस को खबर मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। छात्रों को शांत करा कर पुलिस अब उनकी पहचान कर रही है। जो छात्र मारपीट कर रहे थे उनकी पहचान की जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जल्दी छात्रों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस संबंध में गलगोटिया मैनेजमेंट से भी पुलिस ने बातचीत की है ताकि ऐसे छात्रों पर कार्यवाही की जा सके। जयहिन्द जनबा ने गलगोटिया प्रबंधन से बात करने की कोशिश की लेकिन वे उपलब्ध न हो सके। अन्य किसी प्रोफेसर ने मामले बोलने से इंकार कर दिया।

यहां से शेयर करें