Greater Noida: नशामुक्ति केंद्र में चाकूबाजीः एक युवक की हत्या

Greater Noida: नशा छुड़वाने के लिए भेजा था नशा मुक्ति केंद्र लेकिन अब लाश ही घर वापस जा रही है दरअसल आज यानी गुरूवार को तड़के करीब 4 बजे ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो युवकों में आपस में विवाद हो गया। इसके बाद अरविंद पुत्र रामू निवासी जूनपत उम्र करीब 27 वर्ष को मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा व लक्की पुत्र बबली भाटी ग्राम कंकीं ने चाकू मार दिया। जिससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकूबाजी क्यों हुई ये कारण सामने नहीं आ पाया है लेकिन जब अरविंद को चाकू लगे तो घायल अवस्था में नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर रॉबिन पुत्र हेमराज निवासी ग्राम मायचा के द्वारा अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया है। थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मोहित रावल व लक्की को हिरास्त में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : किसानों से लुकसर जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस के तीनों सांसद, जानिए आगे क्या है प्लानिंग

यहां से शेयर करें