Greater Noida: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने डेल्टा टू के सामुदायिक केन्द्र में लाईब्रेरी का उद्घाटन किया। डेल्टा टू आरडब्ल्यूए महासचिव और ग्राम पाठशाला टीम के सदस्य आलोक नागर ने बताया कि डेल्टा टू में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सेक्टर निवासियों के आर्थिक सहयोग से डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा के सामुदायिक भवन में नि:शुल्क लाईब्रेरी का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया।
यह भी पढ़े: Noida News: सिलेंडर फटने से झुग्गी में आग, 3 की मौत
Greater Noida: कपिल देव ने कहा कि जिले में पढाई का महत्व बहुत बडा है। जिंदगी में खेल उसके बाद आता है। उन्होंने ग्राम पाठशाला मुहिम की प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग के साथ ही देश के साथी खिलाड़ियों को भी ग्राम पाठशाला की मुहिम से जोड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो महिला पढ़ी -लिखी है। उसके बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे बढेंगे इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
लाल बहार ने कहा कि किसी को आप ऊंची आवाज में बोलकर अपनी बात रखते हैं या आप किसी को शांत करके अपनी बात सुनाते हैं। लेकिन यदि आप कपिल देव जैसा बनते हैं तो ल़ोग आपको कान लगाकर सुनते हैं।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी में करोड़ों की लागत से आधुनिक व भव्य लाईब्रेरी बनकर तैयार है और मैं सदैव टीम ग्राम पाठशाला मुहिम को सहयोग करता रहूंगा। इस मौके पर टीम ग्राम पाठशाला से अजयपाल नागर, देवराज नागर, राजेश नागर, मिंटू नागर, अरविंद नागर, योगेंद्र प्रधान, देवेंद्र बैसला , केपीएस गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।