Greater Noida: संदेह के घेरे में शिव नाडर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा
1 min read

Greater Noida: संदेह के घेरे में शिव नाडर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा

दादरी स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में एक तरफा प्यार के चक्कर में एक छात्र ने दूसरी छात्रा को गोली मार कर हत्या के बाद सुसाइड कर ली। इसके बाद अब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। दरअसल सवाल है कि ये छात्र पिस्टल आखिर अंदर कैसे ले गया।
इस दौरान नेहा के चाचा अनिल चैरसिया ने कहा कि इतना चाक चैबंदी के बीच कोई व्यक्ति पिस्टल के साथ आखिर कैसे परिसर में दाखिल हो सकता है। इससे साफ जाहिर होता है कि वह लड़का अकेला नहीं उसके साथ अभी कई और लोग इस वारदात में शामिल है। इसके पीछे की कहानी पुलिस को पता लगानी चाहिए। भतीजी के अंतिम संस्कार होते ही चाहे कितनी भी जद्दोजहद करनी पड़े करेंगे। लेकिन उसे न्याय दिला कर रहेंगे। जबकि नेहा के दूसरे चाचा गोविंद चैरसिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी की दी हुई सफाई हमें संतुष्ट नहीं कर पा रही है। बेटी को मुखाग्नि देने के बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़े : बड़ी बड़ी हीरोईन है फेल सपना चौधरी के इस लुक के सामने

 

वही पिता ने कहा कि मेरी बेटी बहुत ही समझदार थी। वह कभी किसी का बुरा नहीं कर सकती थी। उसके साथ ऐसा होगा हमे इसका अंदाजा भी नहीं था। यूनिवर्सिटी की तरफ से फोन आया और बेटी के साथ हादसा होने की बात कही गई। आनन-फानन में हम सभी वहां से निकले की तभी समाचार चैनलों के माध्यम से पता चल गया कि बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। उस वक्त पैरों तले जमीन खिसक गई थी। बेटी के जाने के बाद सब कुछ उजड़ गया है। यह कहना है नेहा के पिता रामकुमार चैरसिया का जो सेक्टर- 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर बेटी का शव लेने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपना दुख बयां किया। साथ ही बेटी के अंतिम संस्कार के बाद उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अनुज के परिजन सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। वहीं उनके पिता लोकेश ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि वह विदेश पढ़ाई के लिए जाना चाहता था यह बात उसने खुद फोन पर ही बताई थी। उनका बेटा कभी ऐसी वारदात को अंजाम नहीं दे सकता जरूर इसके पीछे कुछ बड़ा सच छिपा है इसकी जांच होनी चाहिए। कुछ दिन पहले ही वह गांव आकर मिलकर भी गया था। उसकी मां से उसकी फोन पर काफी देर तक बात भी होती रहती थी। उसने किसी से दोस्ती होने की बात भी कभी नहीं बताई थी। वह एक किसान हैं और अनुज के काफी बड़े-बड़े सपने थे। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सदमें में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने वानखेड़े को भेजा मैसेज,और ये कहा

ये है पूरा मामला
शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए अंतिम वर्ष सोसलाॅजी के अमरोहा निवासी छात्र अनुज ने सहपाठी कानपुर की स्नेहा चैरसिया की विवि परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद छात्र ने बॉयज हॉस्टल के कमरे में खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। लेकिन परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। अनुज के अवैध पिस्टल लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में आने और वारदात करने को लेकर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यहां से शेयर करें