Greater Noida Sector Zoo 3: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू थर्ड में भ्रष्टाचार और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए धर्मेंद्र भाटी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सेक्टर जू थर्ड में धर्मेंद्र भाटी को अध्यक्ष, पवन सिंह को सचिव, मोहित कपासिया को प्रभारी और भीष्म कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी ने कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य ब्रह्मपाल कपासिया ने बताया कि सेक्टर की सभी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष आंदोलन करेंगे। बैठक में ब्रह्मपाल कपासिया, मास्टर विकल भाटी, आनंद कुमार, निरंजन भंडारी, नीरू कुमार पंडित, पीतांबर आचार्य, सुदर्शन सिंह, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार और शिवकुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

