दादरी (Greater Noida Police) । थाना दादरी पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कंपनी के वेयरहाउस से चोरी किए गए 35 पीस वनप्लस वुड जेड 2 तथा 140 वनप्लस बुलेट्स वॉयरलैस जेड 2 तथा 15 लाख रुपए नगद ,एक क्रेटा कार बरामद की है।
एसीपी सार्थक सेगर ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने कंपनी के वेयरहाउस में हुई चोरी के मामले में वादी द्वारा FIR करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, उक्त मामले में शातिर चोर अजीत कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी काकू रोड जहानाबाद बिहार, हाल पता अल्फा प्रथम ग्रेटर नोएडा, पिंटू कुमार गुप्ता पुत्र गुप्तेश्वर शाह गुप्ता निवासी गांव बसवा जिला बमरु बिहार, हाल पता गांव बहलोलपुर नोएडा, अख्तर पुत्र करीमुद्दीन निवासी मामन चुंगी जनपद बुलंदशहर, नितिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवास ए ओम विहार कॉलोनी जनपद हापुड़ बताए हैं।
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त कंपनी के वेयरहाउस से सामान चोरी करके मार्केट में बेचकर पैसा कमाते थे तथा समान की बिक्री से जो पैसा मिलता था, उसे आपस मे बांट लेते थे।
यह भी पढ़े : क्रेज-दीवानगी रही गायब, फ्लॉप शो साबित हो रहा Moto GP Race
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए नितिन शर्मा ने बताया कि जो रुपए उनके पास से बरामद हुए हैं, यह उन्होंने चोरी का सामान बेचकर प्राप्त किये। जो आपस में बराबर बांट लेते थे। इसी तरह अजीत ने बताया कि एन थाई कंपनी में वेयरहाउस गांव डबरा स्थित यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित ओप्पो का वेयर हाउस में स्क्रैप लेने आने वाले पिंटू कुमार के साथ गाड़ी लोड कर देता था, पिंटू उसे समान को अपने जानने वाले अख्तर के साथ मिलकर सामान निकालने के बाद बॉक्सो को पुन: सील कर देता था। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह तीनों मिलकर योजना से कंपनी के समान को चोरी कर कर उसे बेचकर पैसा आपस में बताते थे। उनसे बरामद सामान बिक्री से बचा हुआ था ,साथ ही बेचे गए सामान के 15 लाख रुपए और एक क्रेटा कार बरामद की है।