Greater Noida। थाना बीटा 2 क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यापारी के मुंशी से 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान मुंशी बार-बार बयान बदलता रहा। पुलिस ने संदेह होने पर मुंशी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने अपने अपने मामा के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची थी। उसने पूरा पैसा एक जगह जमीन खोदकर दबा दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पूरा पैसा बरामद कर लिया। पुलिस ने इस घटना का करीब 4 घंटे में खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़े : Haryana News: डबल इंजन की सरकार ने पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया : नायब सैनी
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान (DCP Greater Noida Saad Myia Khan) ने बताया कि दादरी निवासी व्यापारी गोपाल का खल-चूनी और आटे का थोक कारोबार है। गोपाल का मुंशी केतन राणा है। केतन प्यावली जारचा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। सोमवार को केतन बाइक से व्यापारी गोपाल को 1 करोड़ 7 लाख रुपये पहुंचाने जा रहा है। इस बीच उसने थाना बीटा 2 क्षेत्र में पहुंचने पर लूट की फर्जी कहानी रच दी। उसने व्यापारी के पास पहुंचने से पहले अपने मामा गुड्डू को इस बारे में बता दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपये को गड्डे में दबा दिए। इसके बाद पुलिस को लूट की झूठी सूचना देदी गई। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े : Free electricity to Delhiites: केजरीवाल सरकार का दावा- LG ने रोकी बड़ी योजना
इस के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुंशी से पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी मुंशी पुलिस को उलझाने के लिए बार-बार बयान बदलता रहा। इस बीच पुलिस अधिकारियों का मुंशी पर शक गहरा गया। वहीं घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात के रिकॉर्ड नहीं होने पर पुलिस को और भी संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने फर्जी लूट की कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी। पुलिस ने इस घटना का करीब चार घंटे में खुलासा किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस को उलझाने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। अब इस मामले में आरोपी का मामा गुड्डू निवासी खुर्जा फरार चल रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।