Greater Noida:पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सूरजपुर स्थित कोर्ट की सुरक्षा के लिए डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय ने एसीपी-3 सेंटल नोएडा सुमित शुक्ल, आरआई पुलिस लाईन, थाना प्रभारी सूरजपुर, बम डिस्पोजलध्डॉग स्कवॉयड टीम, क्यूआरटी और पिनाक कमांडो के साथ मिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की गयी तथा उनके द्वारा लाये गये सामान की गहनता से जांच की गयी। ऐसा इसलिए हुआ कि लखनउ की कोर्ट में दिन दहाड़े बदमाश ने मुख्तार के करीबी की हत्या कर दी। न्यायालय की पेशी में आए अपराधियों की सुरक्षा के संबंध में कोर्ट में लगे सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh:बढ रही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छूट्टी बढाई गई
डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय द्वारा बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कालूराम चैधरी एवं एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर के साथ न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों एवम सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। न्यायालय की सुरक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारियों को न्यायालय की सुरक्षा के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। पीछले कुछ दिनों में लगातार कोर्ट परिसर में हो रही हत्याएं रोकने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है।