Road Accidents Control by greater noida police formula: ठंड में घने कोहरे के बीच लगातार एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में वाहन चालकों को ज़रा भी नींद ना आए, आलस ना रहें, इसके लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फॉर्मूला निकाला है। दरअसल ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान के नेतृत्व में पुलिस वाहन चालकों को रोक रोककर चाय पीला रही है।
बता दें कि यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण 3 दिन में दर्जनों वाहनों की भिड़ंत हो चुकी है। इसमें कई लोग घायल हुए और एक की जान चली गई। मथुरा के हादसे ने झझोंकर कर रख दिया। पुलिस के मुताबिक, लंबी दूरी की ड्राइव के दौरान नींद की झपकी हादसों की बड़ी वजह बन रही है। लिहाजा जेवर टोल प्लाजा के पास विशेष पिकेट लगाकर पुलिस ड्राइवरों का मुंह धुलवा रही, ताकि उनकी नींद टूट जाए। इतना ही नही बाद उनको चाय और बिस्कुट दिए जा रहे हैं। पुलिस कोहरे में धीमी गति से चलने, फॉग लाइट और इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करने व सुरक्षित दूरी बनाए रखने की भी अपील कर रही है। जरूरत पड़ने पर चालकों को आराम करने की सलाह भी दी जा रही है।

डीसीपी साद मियां खान का फार्मूला
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि रात और तड़के भारी वाहनों व लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों को पुलिस रोक रही है। पिकेट पर पहले ड्राइवरों का मुंह धुलवाया जा रहा है। इसके बाद चाय और बिस्कुट दिए जा रहे है। कोहरे में विजिबिलिटी पहले ही कम होती है, ऐसे में अगर ड्राइवर को नीद आ जाए तो हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। थोड़ी देर रुककर चाय पीने से लोग ज्यादा सतर्क होकर यात्रा कर सकेंगे। आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ने पर ऐसी पिकेट की संख्या बढ़ाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसाः ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई कार, चार की मौत

