Greater Noida थाना दादरी पुलिस ने रविवार को पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस, तीन चाकू, हाइड्रोलिक कटर व 12000 रुपए बरामद किया है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया है कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जाकिर उर्फ बौना पुत्र रफीक निवासी मुनीम वाली गली नई आबादी, दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र चांद मोहम्मद निवासी बादशाह नगर नई आबादी, शादाब पुत्र आजाद निवासी बादशाहनगर नई आबादी, मोनू उर्फ मोनी पुत्र शीशपाल निवासी संतोष नगर कालोनी तिलपता, फुरकान उर्फ काला पुत्र सलीम निवासी भीम की डेरी के पास कठहैरा रोड के रूप में हुई है।