Greater Noida Police: कुणाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, मुठभेड़ के बाद पता चला
1 min read

Greater Noida Police: कुणाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, मुठभेड़ के बाद पता चला

Greater Noida Police:  बीटा-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए ढाबा संचालक कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुणाल के अपहरण व हत्याकांड के मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश कुनाल भाटी के गोली लगी है। जबकि उसका साथी हिमांशु मौके से ही पकड़ा गया है। कुल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुनाल ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव का रहने वाला है, जबकि हिमांशु बुलंदशहर के अगौता का रहने वाला है। पुलिस ने दावा किया है कि मनोज के साथ मिलकर आरोपितों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। यह हत्याकांड ब्याज के रुपयों के लेनदेन व रेस्तरां पर कब्जा करने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़े : एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द होने पर प्रबंधन ने उठाया ये सख्त कदम

 

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बुधवार रात बदमाशों के संबंध में सूचना मिली। स्वाट टीम व बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश कुनाल भाटी के पैर में गोली लगी है उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कोडा कार के अलावा तमंचा, कारतूस, गाड़ी पर घटना के दौरान लगाई गई ब्लैक फिल्म बरामद की है। हत्याकांड में कुनाल, हिमांशु के अलावा मनोज वह एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रुपये के लेन देने को लेकर दो पक्षों में दुश्मनी हो रखी थी। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि और तथ्यों का पता लगाया जा सके।

यहां से शेयर करें