Greater Noida News:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर को ईको विलेज वन के 260 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए तय लीज रेंट जमा करने और फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए हैं। नियमित रूप से एसटीपी न चलाने की फ्लैट खरीदारों की शिकायत जांचने के लिए प्राधिकरण की टीम मौके पर जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बिल्डर विभाग को फ्लैट खरीदारों के मसले प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण बिल्डर और फ्लैट खरीदारों की बैठक कराकर गतिरोध दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी (बिल्डर) सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को सुपरटेक के इकोविलेज वन के फ्लैट खरीदारों और बिल्डर प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई, जिसमें दादरी विधायक प्रतिनिधि (ग्रेनो वेस्ट) दीपक यादव भी शामिल हुए। खरीदारों ने बताया कि ईको विलेज वन में 260 फ्लैटों की रजिस्ट्री खरीदारों के नाम नहीं हुई है।
ये भी पढ़े:Greater Noida News:औद्योगिक निवेशों के प्राधिकरण ने बढाएं हौसले
Greater Noida News:ओएसडी ने बिल्डर प्रतिनिधि अशोक भल्ला को इन फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए तय लीज रेंट 15 करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन दिलाने की भी मांग उठाई। प्राधिकरण ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर बिल्डर से शीघ्र जवाब देने को कहा है। फ्लैट खरीदारों ने सोसाइटी में लगे एसटीपी को नियमित रूप से न चलाने की शिकायत की है, जिस पर ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने प्राधिकरण से जल्द ही एक टीम मौके पर भेजकर जांच कराने की बात कही है। बैठक में प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की मैनेजर आराधना, फ्लैट खरीदार संजय शर्मा, आनंद कुमार, महेंद्र सिंह, हिमांशु कुमार, नागेंद्र, अरुण गुप्ता, कमल आदि शामिल रहे।