Greater Noida News:। सूरजपुर कस्बे में रहने वाली महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह अपने मौसेरे भाई के साथ रह रही थी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक आगरा की रहनी वाली अंजलि अपने मौसेरे भाई के साथ सूरजपुर में किराये के मकान में रह रही थी। बीती शाम अंजलि ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब उसका मौसेरा भाई कमरे पर पहुंचा तो उसने पड़ोसी की मदद से अंजलि को फंदे से नीचे उतरा और अस्पताल लेकर पहुंचा।
चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंजलि का अपने पति से वाद विवाद चल रहा था। इस कारण वह पिछले काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।