Greater Noida News:आखिर छात्र क्यों कर रहे सुसाइड, 10 दिनों में 4 केस

Greater Noida News:। ग्रेटर नोएडा में छात्रों के बीच अवसाद बढा नजर आ रहा है। याही कारण है कि छात्र सुसाइड जैसा कदम उठा रहे है। यहां पिछले दस दिनों में चैथे छात्र ने सुसाइड की है। अल्फा-2 सेक्टर में बीसीए के छात्र राजमणि (22) का शव शुक्रवार देर रात कमरे में फंदे पर लटका मिला। बता दें कि छात्र संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की तैयारी कर रही बड़ी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करता था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि देवघर झारखंड निवासी राजमणि बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 में अपनी बड़ी बहन के साथ रहता था। शुुक्रवार को उसकी बहन दिल्ली कोचिंग के लिए गई थी। देर शाम को वह लौटी तो भाई का शव फंदे पर लटका देखा। युवती ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने कहा कि छात्र की परीक्षा की तारीख पास आने वाली थी। पुलिस परीक्षा के तनाव की वजह से सुसाइड की आशंका जताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : Breaking News: राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार! तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ में टक्कर

 

बताया जा रहा है कि छात्र राजमणि और उसकी बहन जून 2022 से सेक्टर में रहते थे। पुलिस छात्र के खुदकुशी का कारण पता करने के लिए उसके मोबाइल व लैपटॉप की जांच करेगी। मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में छात्र के खुदकुशी कर जान देने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये है सुसाइड के केस

– 22 नवंबर 2023 को बादलपुर के महावड़ गांव में मोबाइल छीनने पर इंटरमीडिएट की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी।
– 22 नवंबर नॉलेज पार्क में बीटेक छात्र शिवम ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की।
-26 नवंबर को ग्रेनो में 17 साल की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या की।
-1 दिसंबर बीसीए के छात्र ने फंदा लगाकर की खुदकुशी।

यहां से शेयर करें