Greater Noida News: सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित दो की दर्दनाक मौत

Greater Noida News । दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बाइक पर बैठक अपने 2 वर्ष के बच्चे को एम्स अस्पताल में दिखाने ले जा रहा था, तभी ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही  से चलाकर टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई तथा वह खुद  और उसका बच्चा घायल हो गए।  दूसरा सड़क हादसा थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुआ जहां   ड्यूटी कर अपने घर बाइक से लौट रहे एक व्यक्ति को कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : Noida News: बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के शाहपुर पुलिया के पास मोहित कुमार अपनी पत्नी राखी 25 वर्ष तथा अपने 2 वर्ष के बच्चे को लेकर बाइक पर सवार होकर दिल्ली एम्स के लिए बच्चों का इलाज करने जा रहा था ।तभी एक ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी राखी 25 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर थाना जारचा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा उसका बच्चा और वह भी घायल हो गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Authority Board Meeting: फ्लैट बायर्स, उद्योग और आंवटियों को बड़ी राहत, बोर्ड बैठक में लिये बड़े फैसले

दूसरा सड़क हादसा थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक पर हुआ, यहां जे बी इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाला दीपक शर्मा निवासी साबरी मूल निवासी ग्वालियर अपनी बाइक से जा रहा था तभी घंटा चौक के पास ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही  से चलकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है।

यहां से शेयर करें