Greater Noida News: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
1 min read

Greater Noida News: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Greater Noida News: । थाना बिसरख पुलिस ने हैबतपुर टी पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो तीनों बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने जब घेराबंदी कर उनका पीछा किया तो, उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक वाहन चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसके दो साथी पुलिस कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए । पुलिस ने उनकी निशान देही से विभिन्न जगहों से चोरी की गई 10 बाइक/स्कूटी एवं अवैध हथियार बरामद किया हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ हैबतपुर टी पॉइंट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने सुदामापुरी पुलिया की ओर से पल्सर बाइक सवार तीन लोगों को आता दिखाई दिया और उन्हें रोकने का प्रयास किया।  तीनों बाइक लेकर भागने लगे पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक शातिर वाहन चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,जबकि उसके दो साथी भागने लगे पुलिस ने कांबिंग के दौरान उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने पकड़े गए शातिर वाहन चोरों के नाम मोनू यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी रझेड़ा जिला हापुड हाल पता शाहपुर बमेटा, पवन कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी लाल कुआं गाजियाबाद, मानस उर्फ मोनू पुत्र रजनीश कुमार निवासी उमरिया जिला हरदोई बताएं हैं।  डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोरों की निशान देही से विभिन्न जगहों से चोरी की गई 10 बाइक व स्कूटी तथा एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए शातिर वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि वह दिन में रैंकिंग  करने के बाद ऐसी जगह से वाहन चोरी करते थे जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे। पकड़े गए वाहन चोरों ने कई वाहन चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है पुलिस यह पता लग रही है कि वह किसी को बाइक देखते थे और उनके गैंग में और कौन-कौन शामिल है। पत्रकार वार्ता में एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कठारिया मौजूद थे।

 

Read Also: फटाफट अखिलेश यादव ने जाकर आजम खान के परिवार से इसलिए की मुलाकात

 

यहां से शेयर करें