Greater Noida News। थाना बीटा दो पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री करते हुए, दो विदेशी महिलाओं सहित तीन लोगों को एक होटल से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 40 बोतल अवैध शराब तथा घटनाओं में प्रयुक्त एक इनोवा कार बरामद की है।
यह भी पढ़े : Noida News: इसलिए युवक ने कर दी लिव इन पार्टनर की हत्या, पुलिस ने उठाया ऐसा कदम कि…
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस एवं आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्फा प्रथम स्थित एस एम टावर की नवी मंजिल स्थित एक रेस्टोरेंट में विदेशी शराब को फुटकर में दो महिला एवं एक पुरुष बेच रहा है, उस सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर मौके से कार ड्राइवर अरुण पुत्र आनंदपाल निवासी चितौली हापुड, तथा इलिहिया पुत्री नमदीनेऊ निवासी कोहिया नागालैंड, हाल पता डेल्टा 2,नमहुआईवूंग पुत्री कामाक्ष हाल पता डेल्टा 2 को गिरफ्तार किया उनके पास से 40 बोतल शराब विदेशी एवं घटना में प्रयुक्त एक इनोवा कर बरामद की है।