Greater Noida News । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है और कई हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य भी है। फेडरेशन आॅफ आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने सेक्टर डेल्टा टू में पार्कों में वृक्षारोपण किया गया और प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से पौधों की देखभाल के लिए ट्री गार्ड की मांग करते हुए कहा कि नए पौधे तो लगाए जा रहे हैं लेकिन जो पुराने पौधे अपनी जड़ पर पकड़ चुके हैं या बड़े हो गए हैं उनकी भी प्रॉपर देखभाल नहीं हो रही है जिसकी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लेनी होगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल भाटी, आलोक नागर, बॉबी भाटी, सत्येंद्र अधाना,अनूप धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।