Greater Noida News: करंट से छात्र की मौत, सीएम से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Greater Noida News।  ग्रेनो वेस्ट में तिगरी गोलचक्कर के पास बोरिंग का काम कर रहे छात्र की करंट लगने मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से शाहजहांपुर का रहने वाला जीशान तिगरी गांव में भाई के पास रहता था। परिजनों के मुताबिक जीशान बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। जीशान पिछले कुछ माह से अपने भाई के बोरिंग के काम में मदद कर देता था। जीशान आठ नवंबर को तिगरी गोलचक्कर ब्रह्मा मंदिर के पास बोरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से जीशान की जान गई।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के डीएम ने कसे पेच, कहा लापरवाही बर्दास्त नही

 

परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। अब बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी खुशमुद्दीन, खुशी मोहम्मद और मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब भी मुख्य आरोपी को मुकदमे में शामिल नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यहां से शेयर करें